आग से खेल रहे जोहरान ममदानी: उमर खालिद की चिंता छोड़ें न्यूयॉर्क संभालें!

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने शपथ लेते ही अपना असली रंग दिखा दिया है. अपना शहर संभालने के बजाय वे दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद के लिए आंसू बहा रहे हैं. इससे भारत में लोग गुस्‍से में हैं और पूछ रहे क‍ि आखिर भारत को तोड़ने की बात करने वालों से आपको इतनी हमदर्दी क्यों है?

आग से खेल रहे जोहरान ममदानी: उमर खालिद की चिंता छोड़ें न्यूयॉर्क संभालें!