गोरे लोग पर धंधा काला बिहार के आरा में पुलिस की दबिश से खुल गई असली कहानी
गोरे लोग पर धंधा काला बिहार के आरा में पुलिस की दबिश से खुल गई असली कहानी
Bhojpur Illegal Alcohol Raid : ऊपर से सब कुछ सामान्य और भरोसेमंद नजर आ रहा था. रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों से भरी दुकान, आने-जाने वाले ग्राहक और गांव की आम दिनचर्या. लेकिन इसी सादगी के आवरण के पीछे कुछ ऐसा चल रहा था, जिसकी भनक आसपास के लोगों को थी पर पहली नजर में किसी बाहरी को शक नहीं हो सकता था. यहां तक कि पुलिस भी लगातार उस रास्ते से गुजरती, लेकिन काले धंधे के बारे में कुछ पता नहीं लग पाता.