गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए 1362 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन जानें डिटेल्स

गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 1,362 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पहले चरण के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है उनमें गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद की घटलोडिया सीट तथा आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी इसूदान गढ़वी देवभूमि द्वारका जिले की खंभोलिया सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए 1362 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन जानें डिटेल्स
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 1,362 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पहले चरण के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है उनमें गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद की घटलोडिया सीट तथा आम आदमी पार्टी ( आप) की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी इसूदान गढ़वी देवभूमि द्वारका जिले की खंभोलिया सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के वास्ते पांच नवंबर से नामांकन पत्र लेना शुरू कर दिया था. नामांकन की आखिरी तारीख सोमवार थी. राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा. राज्य मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी किये गये ब्योरे के अनुसार सौराष्ट्र-कच्छ तथा दक्षिण गुजरात में कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिरि सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाड, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी एवं वलसाड जिलों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं. ये भी पढ़ें- VIDEO: जब पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए बढ़े अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, देखें फिर क्या हुआ इसके अलावा, 95 उम्मीदवारों ने 5 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी नामांकन पत्र भरा है. ये नामांकन पत्र गुजरात के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, खेड़ा, पंचमहल, मेहसाणा, दाहोद और वड़ोदरा जिलों में विभिन्न सीटों के लिए भरे गये हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होनी है तथा दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर को उनकी जांच की जाएगी. पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है जबकि दूसरे चरण के लिए नाम वापस लेने की तारीख 21 नवंबर है. मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AAP, Assembly election, BJP, Congress, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 16:38 IST