करवा चौथ पर दिल्ली दहलाने की साजिश कट्टरपंथियों पर शक NSG ने इलाके को घेरा
करवा चौथ पर दिल्ली दहलाने की साजिश कट्टरपंथियों पर शक NSG ने इलाके को घेरा
दिल्ली के रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास बम घमाके की खबर आ रही है. मौके पर तमाम सुरक्षा एजेंसी पहुंच चुकी है. घमाके वाले जगह पर भारी पुलिस के बल तैनात हैं. एनएसजी, एनआईए और आईबी की जांच में जुटी हुई है,
Delhi School Bomb Blast: करवा चौथ के दिन दिल्ली को बम से दहलाने की साजिश थी. दिल्ली के रोहणी प्रशांत विहार इलाके के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूल के पास बम ब्लास्ट के घमाके की खबर आ रही है. मौके पर दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, सीआरपीएफ, एफएसएल की टीम, एनएसजी और आईबी की टीम पहुंच चुकी है. सूत्रों के धमाके में अमोनियम नाइट्रेट और फॉस्फोरस का प्रयोग किया गया था. पुलिस को घटना स्थल से सफेद पाउडर भी मिला है. इसकी जांच की जा रही है.
मिले जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया है. एनएसजी, आईबी और एनआईए की टीम घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि घमाके में प्रयोग समानों को लोकल से मार्केट से खरीदा गया होगा. पुलिस ने बताया कि इस ब्लास्ट में मुस्लिम कट्टरपंथियों का हाथ हो सकता है. पुलिस ने बताया कि बम की टाइमिंग में गफलत हुई, नहीं तो ज्यादा नुकसान हो सकता था.वहीं, इस घटना का वीडियो एक शख्स ने अपने छत से बनाई है
पुलिस ने बताया कि जिस कंटेनर में बम रखा गया था, वह ज्यादा टाइट नहीं था. अगर वह कंटेनर टाइट होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था. सूत्रों के मुताबिक एनएसजी की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया. स्कूल दीवार से आगे दुकानों की मैपिंग भी कर रही है. यह घटना दिल्ली हाईकोर्ट में 2011 में हुए बम धमाके से काफी समान है. ऐसा ही धमाका 25 मई 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट की कार पार्किंग में हुआ था. जिसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था.
Tags: Bomb Blast, DelhiFIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 12:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed