इस राज्य के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! अगले महीने से मिल सकती है बढ़ी हुई पेंशन
इस राज्य के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! अगले महीने से मिल सकती है बढ़ी हुई पेंशन
Telangana Goverment Schemes: कांग्रेस सरकार ने 6 गारंटी के तहत गरीबों, किसानों और दिव्यांगों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. दिसंबर 2023 में सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. इसलिए उम्मीद है कि अगले महीने तक वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी हो सकती है.
तेलंगाना: कांग्रेस ने तेलंगाना में सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे. रेवंत रेड्डी सरकार अब इन वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है. 6 गारंटी के तहत कई योजनाओं की शुरुआत हो चुकी है, जबकि कुछ योजनाएं लॉन्च होने बाकी हैं.बता दें कि बीपीएल परिवारों को कायल्याण लक्ष्मी के तहत मुफ्त में 10 ग्राम सोना देने की योजना भी इन गारंटी का हिस्सा है. साथ ही, नई राशन कार्ड और महालक्ष्मी स्कीम जैसे वादों को भी जल्द लॉन्च करने की तैयारी है.
दिसंबर 2023 से नई सरकार के एक साल
7 दिसंबर 2023 को सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अगले महीने अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा करेगी. अब तक कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है और बाकी योजनाओं को भी जल्द से जल्द शुरू करने की योजना है.
पेंशन और किसान बीमा योजना पर फोकस
सरकार ने चुनाव से पहले वृद्धावस्था पेंशन को ₹4,000 और विकलांग पेंशन को ₹6,000 तक बढ़ाने का वादा किया था. पहले की सरकार के दौरान ये पेंशन ₹2,016 और ₹3,016 थी. अब इसे बढ़ाने की तैयारी चल रही है और अगले महीने तक इसे लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
किसानों के लिए ₹15,000 प्रति एकड़
रायथु भरोसा स्कीम के तहत किसानों को प्रति एकड़ ₹15,000 सालाना देने की घोषणा की गई थी. सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों का विश्वास बढ़ाना और उन्हें राहत प्रदान करना है.
गरीब, किसान और दिव्यांगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं
कांग्रेस सरकार का फोकस तेलंगाना के गरीब, किसान और दिव्यांग वर्ग को राहत पहुंचाने पर है. इन योजनाओं का मकसद जरूरतमंदों की ज़िंदगी को बेहतर बनाना है.
किसान भाइयों, यहां नहीं मिलेगा PM किसान योजना का लाभ! जल्दी से रजिस्टर करें “Farmer ID”
युवाओं के लिए क्या है ख़ास?
नई स्कीम्स जैसे महालक्ष्मी योजना और मुफ्त राशन कार्ड के अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार है. अगर आप किसान, बीपीएल परिवार से हैं, तो ये योजनाएं आपकी लाइफ को बदल सकती हैं. अब इंतजार है इन योजनाओं के पूरे तौर पर लागू होने का, उम्मीद है अगले महीने ये योजनाएं लागू हो जाएंगी.
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 09:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed