गुलामी के एक और प्रतीक से मिली मुक्ति किंग एडवर्ड मेमोरियल अजमेर का बदला नाम

Ajmer News : अजमेर शहर से गुलामी के निशान मिटाए जाने की कड़ी में अब 113 साल पुराने किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर अब महर्षि दयानन्द विश्रांति गृह कर दिया गया है. इससे पहले होटल खादिम को अजयमेरु और फॉय सागर झील का नाम वरुण सागर कर दिया गया था.

गुलामी के एक और प्रतीक से मिली मुक्ति किंग एडवर्ड मेमोरियल अजमेर का बदला नाम