विजय पर डोरे AIADMK से मोलभाव तमिलनाडु में बीजेपी का सबसे बड़ा दांव
बीजेपी तमिलनाडु जीतने के लिए हर संभव दांव लगा रही है. एक तरफ वह एआईएडीएमके के बिखरे कुनबे ईपीएस, OPS, टीटीवी को जोड़ने में लगी है, तो दूसरी तरफ विजय जैसे नए और लोकप्रिय चेहरे को साथ लाकर एक अजेय समीकरण बनाने की फिराक में है. अगर यह महागठबंधन आकार ले लेता है, तो तमिलनाडु में डीएमके के लिए सत्ता बचाना बेहद मुश्किल हो सकता है.