नेशनल हेराल्ड केसः राहुल गांधी से आज ED करेगी चौथे दौर की पूछताछ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन का ऐलान
नेशनल हेराल्ड केसः राहुल गांधी से आज ED करेगी चौथे दौर की पूछताछ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन का ऐलान
ED to questions Rahul gandhi: नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तीन दिन पूछताछ कर चुकी है. उनकी मां सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए पूछताछ से छूट दी गई थी. कांग्रेस पार्टी ने इसके खिलाफ देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज सोमवार को चौथे दौर की पूछताछ करेगा. नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल से तीन दिन पहले ही पूछताछ की जा चुकी है. इसे “बदले की राजनीति” करार देते हुए कांग्रेस पार्टी ने देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. इस दौरान कांग्रेस नेता अग्निपथ योजना का भी विरोध करेंगे. कांग्रेस के नेता आज शाम को राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे.
ईडी ने राहुल गांधी से 13 से 15 जून तक पूछताछ की थी. 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा था. लेकिन राहुल ने अपनी मां और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांगी थी. इसके बाद अधिकारियों ने राहुल को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया. समाचार एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि ईडी ने सबूत के तौर पर जो दस्तावेज जमा किए हैं, उन्हें राहुल के सामने रखकर उनका बयान दर्ज किया जाएगा.
राहुल से पूछताछ का भारी विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि ‘युवा विरोधी’ अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की केंद्र सरकार की ‘प्रतिशोध की राजनीति’ के खिलाफ देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता सोमवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. भाषा के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके बताया कि कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का मामला उनके संज्ञान में लाएगा. इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश शामिल होंगे.
कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल पहले ही राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिल चुके हैं और सांसदों के अधिकारों के उल्लंघन के लिए कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध को देखते हुए मध्य दिल्ली में पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू की थी. लेकिन कांग्रेस नेताओं ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन किया. उस पर उन्हें हिरासत में लिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agneepath, National herald, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 07:20 IST