समझ आया एयर होस्टेस का ऑफर तो पैसेंजर्स ने पलटना चाहा खेल फिर हो गया कांड
समझ आया एयर होस्टेस का ऑफर तो पैसेंजर्स ने पलटना चाहा खेल फिर हो गया कांड
एयर होस्टेस के ऑफर वाली ट्रिक कुछ मुसाफिरों के लिए मुसीबत का सबस बन गई है. बीते कुछ दिनों में इसी ट्रिक से एयर होस्टेज ने कई पैसेंजर्स के मंसूबों पर पानी फेरा है. क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
Airport News: इन दिनों हवाई सफर के दौरान एयर होस्टेज की निगाह खास तौर पर ऐसे पैसेंजर्स पर होती है, जो फ्लाइट में कुछ भी खाने और पीने से परहेज करते हैं. इस कवायद के दौरान, एयरहोस्टेज इन मुसाफिरों के सामने बार बार कुछ न कुछ खाने या पीने का ऑफर लेकर पहुंचती हैं. बावजूद इसके जब वह कुछ भी खाते पीते नहीं हैं, तो इन पैसेंजर्स की जानकारी फ्लाइट के कैप्टन के जरिए एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों और कस्टम को भेज दी जाती है.
दरअसल यह पूरी कवायद उन पैसेंजर्स की धरकपड़ के लिए होती है, जो ड्रग्स को निगल कर या सोने को रेक्टम (मलाशय) में डालकर तस्करी की कोशिश करते हैं. बीते दिनों इसी ट्रिक के जरिए कस्टम ने कई गोल्ड और ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ की है. बीते दिनों हुई इन धरपकड़ के बाद तस्करों को एयर होस्टेस की ऑफर वाली ट्रिक समझ में आ गई है. लिहाजा, उन्होंने अपनी मॉरस ऑपरेंडी को बदलना शुरू कर दिया है. जिसकी बानगी बीते दिनों युगांडा मूल के एक ड्रग्स तस्कर की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. यह भी पढ़ें: टेकऑफ के लिए तैयार थी फ्लाइट, तभी प्लेन की दाखिल हुई AIU, सामने आया कुछ ऐसा, फटी रह गई सबकी आंखें… हैदराबाद को टेकऑफ होने के लिए तैयार एयर इंडिया के एक प्लेन से कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया है. इस मामले में दो यात्रियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
कुछ इस तरह हुआ नई मॉरस ऑपरेंडी का खुलासा
कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, युगांडा मूल के इस ड्रग तस्कर को बीते दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. यह तस्कर शारजाह से आने वाली फ्लाइट G9-463 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. इस तस्कर के कब्जे से करीब 5.36 करोड़ रुपए की 357 ग्राम कोकीन बरामद की गई थी. इस तस्कर को भी एयर होस्टेज द्वारा खाना ऑफर करने की ट्रिक के जरिए पकड़ा गया था. इस मामले की तफ्तीश के दौरान, कस्टम को तस्करों की बदली हुई मॉरस ऑपरेंडी के बारे में पता चला था.
उन्होंने बताया कि ड्रग्स तस्करी की कोशिशों को नाकाम करने के लिए यूथोपिया, युगांडा, नाइजीरिया सहित कई अन्य देशों से आने वाली फ्लाइट के पैसेंजर्स पर खास निगाह रखी जाती है. तस्करों को यह अच्छी तरह से आभास हो गया है कि वह इन देशों से आने वाली फ्लाइट से सफर करेंगे तो एयरपोर्ट पर उनकी गहन जांच जरूर होगी. लिहाजा उन्होंने अपनी मॉरस ऑपरेडी में बदलाव करते हुए ऐसे देशों से आने वाली फ्लाइट में सफर शुरू कर दिया है, जो ड्रग्स तस्करी के लिहाज से नॉन सेंसिटिव सेक्टर में आते हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली में पार्टियों की रौनक बनी विदेशी हसीना, पूरा करती थी सबकी ‘खास डिमांड’, अचानक सामने आया भयावह राज, फिर… खास डिमांड पूरी करने के एवज में यह विदेशी हसीना दिल्ली और समीपवर्ती इलाकों में होने वाली पार्टी से एक रात में लाखों रुपए बटोर कर ले जाती थी. इस हसीना की पार्टियों में डिमांड एक खास टॉफी की वजह से होती थी. कौन है यह हसीना और क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
एयर होस्टेस की ट्रिक का निकालने की कोशिश में तस्कर
कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते मामले में भी युगांडा मूल के ड्रग्स तस्कर ने शारजाह से आने वाली फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. शारजाह सेक्टर के आने वाली फ्लाइट सोना तस्करी के लिहाज से तो सेंसिटिव सेक्टर में आती हैं, लेकिन इस सेक्टर से ड्रग्स की तस्करी होना एक नई बात है. इसी तरह, एयर होस्टेस के ऑफर से बचने के लिए तस्करों ने ऐसी फ्लाइट में टिकट बुक कराना शुरू कर दी है, जो देर रात विदेशी एयरपोर्ट से चलकर तड़के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचती हैं. सामान्यत: इन फ्लाइट में खाने के लिए इंकार करना सामान्य हो जाता है.
एयर होस्टेस की निगाह से बचकर कस्टम को चकमा देने की कोशिशों में लगे तस्करों ने भले ही तस्करी के लिए अपना पैतरा बदल दिया हो, लेकिन एयर होस्टेस को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग और कस्टम ऑफिसर्स के मल्टी लेयर सिस्टम ने उन्हें एक बार फिर तगड़ा झटका दे दिया है. जिसकी बानगी सात अगस्त को आईजीआई एयरपोर्ट को देखने में मिली, जिसमें करीब 357 ग्राम कोकीन निगल कर आए विदेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. कस्टम और तस्करों के बीच जारी मैं डाल डाल, तू पात पात के खेल में अब देखते है कि तस्कर अब कौन सी नई मॉरस ऑपरेंडी लेकर आते हैं और कस्टम किस तरह उसका पर्दाफाश करती है.
Tags: Airport Diaries, Custom Department, Delhi airport, Drugs trade, IGI airportFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 12:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed