जजों की आलोचना का नया ट्रेंड अरावली फैसले पर CJI सूर्यकांत का कड़ा संदेश
जजों की आलोचना का नया ट्रेंड अरावली फैसले पर CJI सूर्यकांत का कड़ा संदेश
CJI Suryakant: सीजेआई सूर्यकांत ने जजों की बैशिंग के बढ़ते ट्रेंड पर चिंता जताई. अरावली फैसले के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वे रचनात्मक आलोचना से गुरेज नहीं करते लेकिन जजों को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाना गलत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राथमिकता अदालतों में लंबित मामलों को निपटाने की है. साथ ही, बुजुर्गों और ईडब्ल्यूएस वर्ग के केस अब जल्द सुने जाएंगे.