हल्द्वानी जेल में भी आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी कैदियों ने LED बल्ब से बनाईं तिरंगा लाइट

Azadi ka Amrit Mahotsav: हल्द्वानी जेल के कैदी आजादी के अमृत महोत्सव पर एक निजी संस्था के सहयोग से एलईडी बल्ब से तिरंगा लाइट तैयार कर रहे हैं. जबकि कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जेल प्रशासन द्वारा यह पहल की गई है.

हल्द्वानी जेल में भी आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी कैदियों ने LED बल्ब से बनाईं तिरंगा लाइट
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. देशभर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी हो रही है. इसे आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) नाम दिया गया है. उत्तराखंड के सभी जिलों में जोर-शोर से इसकी तैयारियां चल रही हैं. नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की जेल में कैदियों ने एलईडी बल्ब, तार, प्लग आदि का इस्तेमाल कर तिरंगा लाइट बनाई हैं. उनकी इस कोशिश को काफी सराहा जा रहा है. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. अमृत महोत्सव के मौके पर जहां ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोग अपने घरों पर झंडा लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ हल्द्वानी जेल के कैदी आजादी के अमृत महोत्सव पर पहल करते हुए एक निजी संस्था के सहयोग से एलईडी बल्ब से तिरंगा लाइट तैयार कर रहे हैं. 200 कैदी तैयार कर रहे तिरंगा लाइट इन तिरंगा लाइटों को सरकारी कार्यालयों में बेचने का काम भी किया जा रहा है. तिरंगे के एलईडी बल्ब से सरकारी भवनों को भी सजाया जा रहा है. हल्द्वानी जेल के करीब 200 कैदी एलईडी बल्ब से तिरंगा लाइट का निर्माण कर रहे हैं. प्रभारी जेलर आरपी सैनी ने बताया कि कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जेल प्रशासन द्वारा यह पहल की गई है. यहां कैदी फर्नीचर, सीमेंट के गमले, रंग-बिरंगी एलईडी लाइट बनाने का काम कर रहे हैं. देहरादून से लाइट का कच्चा माल मंगाया गया, जिसके बाद कैदियों ने बल्ब, तार आदि से तिरंगा लाइट तैयार की हैं. सैनी ने आगे बताया कि कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस तरह की कोशिश से कैदी जेल से छूटने के बाद आत्मनिर्भर बन सकेंगे और समाज की मुख्यधारा से खुद को जोड़ सकेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Azadi Ka Amrit Mahotsav, Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 15:15 IST