गर्मियों में क्‍यों अधिक होते हैं सड़क हादसे वजह जानकर चौंक जाएंगे

सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय के आंकड़ों के एक वर्ष हुए 412432 में सड़क हादसों में 16849 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्‍यादा सड़क हादसे मई और जून में हुए हैं. मई में 43307 और जून में 39432 सड़क हादसे दर्ज हैं.

गर्मियों में क्‍यों अधिक होते हैं सड़क हादसे वजह जानकर चौंक जाएंगे
नई दिल्‍ली. उत्‍तर प्रदेश के शाहजहंपुर में सड़क हादसे में 12 लोगों की जान चली गयी. इससे एक दिन पूर्व लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेस में बस में आग लगी गयी, जिसमें एक की मौत और 11 लोग घायल हो गए. इससे भी एक दिन पहले अंबाला के पास ट्रैवलर बस ट्राले जा टकराई, इसमें 7 की मौत की और 20 से अधिक लोग घायल हो. मौजूदा समय सड़क हादसों की संख्‍या बढ़ गयी है. जबकि सामान्‍यत: लोगों का मानना है कि धुंध या बारिश में हादसे होने की आशंका अधिक रहती है. लेकिन सड़क परिवहन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार ऐसा नहीं है. सबसे ज्‍यादा हादसे गर्मियों ही होते हैं. अधिक सड़क हादसों के पीछे क्‍या है वजह, ट्रांसपोर्ट एक्‍सर्ट बता रहे. सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय के आंकड़ों के एक वर्ष हुए 412432 में सड़क हादसों में 16849 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्‍यादा सड़क हादसे मई और जून में हुए हैं. मई में 43307 और जून में 39432 सड़क हादसे दर्ज हैं. जिनमें मई में 16791 और जून में 14762 लोगों की जान गयी है. फ्लाइट से नहीं, सड़क मार्ग से भी हर मौसम में जा सकेंगे लेह, कम बजट में कर सकेंगे सैर-सपाटा,सेना को भी होगी राहत वहीं, बात करें धुंध की तो जनवरी में सबसे ज्‍यादा होती है. इस माह 37040 सड़क हादसों में 13677 लोगों की जान गयी है. अगर बारिश की बात की जाए तो उत्‍तर भारत में जुलाई में सितंबर तक बारिश रहती है. इस दौरान सबसे ज्‍यादा सड़क हादसे जुलाई में हुए. 37228 सड़क हादसों में 12266 लोगों की जान गयी. आंकड़ों के अनुसार धुंध और फिसलन वाले मौसम से ज्‍यादा हादसे साफ मौसम में होते हैं. दिल्‍ली से एनसीआर के शहरों में घंटों नहीं मिनटों में पहुंचेंगे, इस वर्ष ये तीन एक्‍सप्रेस राह करेंगे आसान सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट ( सीआरआरआई) के प्रधान वैज्ञानिक एसके पांडेय बताते हैं कि जब सड़कों में ट्रैफिक ज्‍यादा होगा, हादसों की आशंका अधिक वहीं होगी. मई-जून में स्‍कूलों की छुट्टियां शुरू होती हैं और लोग गांव या घूमने निकलते हैं. इस तरह रोड पर ट्रैफिक बढ़ जाता है और सड़क हादसे अधिक होते हैं. वहीं, कोहरे और बारिश में कम संख्‍या में लोग निकलते हैं, साथ ही गाड़ी भी संभल कर चलाते हैं, इस वजह से हादसों की आशंका कम रहती है. Tags: Bus Accident, Road accident, Road AccidentsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed