Oh noऐसे कोई सेल्फी लेता है क्यानीचे उफनती सरयू और ऊपर पुल की रेलिंगफिर
Oh noऐसे कोई सेल्फी लेता है क्यानीचे उफनती सरयू और ऊपर पुल की रेलिंगफिर
Chhapra News: सेल्फी का शौक होना बुरी बात नहीं, लेकिन यह दीवानगी जुनून में बदल जाए और फिर यह आदत में शामिल हो जाए तो समझिये आगे खतरा है. छपरा में ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां दो सहेलियों की जोड़ी के साथ कुछ ऐसा हुआ जो सेल्फिबाजों या सेल्फिबाजियों के लिए बड़ा सबक है. आगे जानिये कि ऐसा क्या हुआ जो अपनी खास सहेली को छोड़ कर दूसरी लड़की बदहवास अचानक भागने लगी...
हाइलाइट्स छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी में सरयू नदी पर बने रेलवे पुल पर हादसा. सहेली संग सेल्फी ले रही युवती का पैर फिसला, सरयू की तेज धार में बही.
छपरा. सेल्फी की दीवानगी में आए दिन जानलेवा घटनाएं हो रही हैं फिर भी लोगों को कोई परवाह नहीं है. ताजा मामला छपरा के मांझी का है जहां एक युवती सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिर गई. घटना बुधवार की है जहां छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी पर बने नए रेलवे पुल पर अपनी सहेली संग सेल्फी लेने गई एक युवती पैर फिसलने के बाद सरयू नदी में गिर गई और देखते ही देखते नदी की तेज धारा में बह गई. घटना के बाद उसकी बदहवास सहेली मौके से भाग गई.
इसके बाद, घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग एवं मल्लाह युवती की तलाश करने लगे, लेकिन 48 घंटे बाद भी युवती का कोई पता नहीं चला. बता दें कि सरयू नदी में डूबी युवती की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के छोटकी माड़ीपुर निवासी रमाशंकर सिंह की 17 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में की गई. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया.
डूबने वाली युवती के परिजनों ने बताया कि लड़की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई थी. वह तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी. युवती के नदी में डूबने की सूचना पाकर रामघाट पहुंचे मांझी के सीओ अभिषेक रंजन और मांझी नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में मोटरचालित नाव के सहारे युवती की खोजबीन शुरू की.
मांझी पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय है और युवती की तलाश की जा रही है, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त युवती नदी की धार में बह गई है और अब उसका जीवित बचना शायद मुमकिन न हो. हालांकि, पुलिस अब भी तलाश कर रही है.
Tags: Bihar News, Chhapra News, Saran NewsFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 21:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed