बुंदेलखंड की बेटी ने 8 बार दी MPPSC परीक्षा हर बार हुई फेल शादी से भी किया इनकार 9वें प्रयास में बनी DSP

MPPSC Success Story: सफलता बलिदान मांगती है और बुंदेलखंड की मयंका चौरसिया ने इसे सच कर दिखाया. लगातार 8 बार MPPSC परीक्षा में असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार 9वें प्रयास में डीएसपी बन गईं. इस बीच उन्होंने शादी के लिए भी हामी नहीं भरी.

बुंदेलखंड की बेटी ने 8 बार दी MPPSC परीक्षा हर बार हुई फेल शादी से भी किया इनकार 9वें प्रयास में बनी DSP