बुंदेलखंड की बेटी ने 8 बार दी MPPSC परीक्षा हर बार हुई फेल शादी से भी किया इनकार 9वें प्रयास में बनी DSP
MPPSC Success Story: सफलता बलिदान मांगती है और बुंदेलखंड की मयंका चौरसिया ने इसे सच कर दिखाया. लगातार 8 बार MPPSC परीक्षा में असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार 9वें प्रयास में डीएसपी बन गईं. इस बीच उन्होंने शादी के लिए भी हामी नहीं भरी.