मेवाड़ में भक्ति का महाकुंभ! श्रीसांवलिया जी मंदिर में भंडार खुलते ही करोड़ों का दान भक्तों की उमड़ी भीड़

Shrinathji Sanwaliya Ji Mandir: मेवाड़ के प्रसिद्ध श्रीसांवलिया जी मंदिर में भंडार खुलते ही श्रद्धालुओं की आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. मंदिर प्रशासन द्वारा पहले राउंड की गणना में 10.25 करोड़ रुपये की दानराशि दर्ज की गई है. भंडार खुलने के दौरान मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. श्रीसांवलिया जी को व्यापार और समृद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है, जिसके चलते देशभर से भक्त यहां दान अर्पित करते हैं. मंदिर प्रशासन के अनुसार आगे की गणना प्रक्रिया भी चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. इस भारी दानराशि से मंदिर विकास, जनकल्याण और धार्मिक कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है.

मेवाड़ में भक्ति का महाकुंभ! श्रीसांवलिया जी मंदिर में भंडार खुलते ही करोड़ों का दान भक्तों की उमड़ी भीड़