जब DRDO ने 800 km/h की रफ्तार पर इजेक्शन कराया… फिर जो हुआ देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
जब DRDO ने 800 km/h की रफ्तार पर इजेक्शन कराया… फिर जो हुआ देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को DRDO द्वारा किए गए एक सफल हाई-स्पीड रॉकेट-स्लेज टेस्ट का वीडियो साझा किया. जिसमें DRDO ने लड़ाकू विमानों के इजेक्शन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है. इस टेस्ट में रॉकेट-स्लेज को 800 किमी/घंटा की तेज रफ्तार पर चलाया गया, ताकि यह देखा जा सके कि आपात स्थिति में पायलट सुरक्षित बाहर निकल सके या नहीं. इस परीक्षण में कॉकपिट कवर के कटने, इजेक्शन की प्रक्रिया, और एयरक्रू की सुरक्षित रिकवरी जैसे सभी चरणों को सफलतापूर्वक जांचा गया.यह टेस्ट टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी की रेल ट्रैक रॉकेट स्लेज सुविधा में किया गया. इस सफलता से भारत की लड़ाकू विमान सुरक्षा तकनीक और भी मजबूत होगी.