फ्लैट में थीं 3 बहनें और बहनोई डिनर के बाद रात 10 बजे सभी सो गए फिर सुबह

Surat News: गुजरात के प्रमुख शहरों में शुमार सूरत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक ही फ्लैट में तीन बहन समेत 4 लोग मृत पाए गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वजहों का पता लगाने में जुटी है.

फ्लैट में थीं 3 बहनें और बहनोई डिनर के बाद रात 10 बजे सभी सो गए फिर सुबह
सूरत. डायमंड सिटी के नाम से मशहूर गुजरात के बड़े शहरों में शुमार सूरत से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस घटना से न केवल पड़ोसी हिल गए, बल्‍क‍ि पुलिस के होश भी उड़े हुए हैं. अभी तक घटना की एक्‍चुअल वजहों का पता नहीं चल सका है. एक ही फ्लैट में तीन बहनें मृत पाई गई हैं. इसके अलावा एक शख्‍स की लाश भी बरामद की गई है. बताया जाता है कि चौथा शख्‍स फ्लैट ऑनर महिला के बहनोई थे. एक साथ एक ही फ्लैट में चार शव होने से स्‍थानीय पुलिस के भी होश उड़ गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी तक इसकी वजहों पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार, गुजरात के सूरत शहर के एक अपार्टमेंट में शनिवार को 58 वर्षीय एक महिला, उनकी दो बहन और बहनोई मृत मिले. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (DCP) आरपी बरोट ने बताया कि प्रथम दष्टया गैस से चलने वाले गीजर को चालू छोड़ने के कारण दम घुटने से मौत होने की आशंका है. उन्‍होंने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का हालांकि अभी कारण पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह 9 बजे के आस-पास शवों के बारे में सूचना मिली थी. शुक्रवार रात 10 बजे डिनर के बाद सोए पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लैट मालिक जसुबेन वधेल, उनकी बहन शांताबेन बधेल (53), गौरीबेन मेवाड़ (55) और गौरीबेन के पति हीराभाई (60) के शव अपार्टमेंट में पाए गए. उन्होंने बताया कि पीड़ित शुक्रवार रात करीब 10 बजे सो गए थे. बारोट ने कहा, ‘जसुबेन का बेटा सुबह करीब आठ बजे उन्हें देखने गया और उन्हें बेहोश पाते ही पुलिस को सूचना दी. पीड़ितों ने उल्टी की थी. घटनास्थल से नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.’ क्‍या बोली पुलिस? DCP उन्होंने बताया कि हालांकि मौत का वास्तविक कारण अभी पता नहीं लगा है, लेकिन पीड़ितों की मौत दम घुटने के कारण होने की आशंका है, क्‍योंकि वहां गैस से संचालित गीजर चल रहा था. बारोट ने कहा कि आत्महत्या की आशंका कम है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. स्‍थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार एक साथ चार लोगों की मौत कैसे हुई. Tags: National News, Surat newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 17:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed