हुनर को मिली पहचान: कोटा में लगा राजस्थान का पहला विश्वकर्मा मेला महिलाओं और कारीगरों की उमड़ी भीड़

Kota News: कोटा में राजस्थान का पहला विश्वकर्मा मेला आयोजित किया गया है, जिसने प्रदेश के कारीगरों, हस्तशिल्प कलाकारों और महिला उद्यमियों को नया मंच प्रदान किया है. इस मेले का उद्देश्य पारंपरिक कला, स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देना है. मेले में लकड़ी, धातु, कपड़ा, मिट्टी और अन्य हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है. खास बात यह है कि बड़ी संख्या में महिला उद्यमी अपने उत्पादों के साथ भाग ले रही हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है. आयोजन से न केवल रोजगार के नए रास्ते खुल रहे हैं, बल्कि युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरणा भी मिल रही है.

हुनर को मिली पहचान: कोटा में लगा राजस्थान का पहला विश्वकर्मा मेला महिलाओं और कारीगरों की उमड़ी भीड़