ट्रंप ने पीएम मोदी को भेजा न्योता लेकिन क्या भारत गाजा पीस बोर्ड में शामिल होगा विदेश मंत्रालय ने बताया
ट्रंप के गाजा पीस बोर्ड में भारत को शामिल करने के न्योते पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. संकेत हैं कि भारत प्रस्ताव के लॉजिकल डिटेल्स का इंतजार कर रहा है. सरकार यह देखेगी कि इस बोर्ड के पास क्या अधिकार होंगे और फैसले लेने की प्रक्रिया क्या होगी. माना जा रहा है कि भारत अपने पुराने मित्र देशों और विशेष रूप से अरब भागीदारों जैसे यूएई और सऊदी अरब से भी इस मुद्दे पर सलाह-मशविरा करेगा.