जब जरूरत पड़ी हमने इनके हाथ-पैर जोड़े केजरीवाल ने किसके बारे में कही यह बात

Delhi Chunav: दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा भले ही अभी नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रविवार का दिन चुनवी तैयारी के लिहाज से काफी खास और व्‍यस्‍तताओं वाला रहा.

जब जरूरत पड़ी हमने इनके हाथ-पैर जोड़े केजरीवाल ने किसके बारे में कही यह बात
हाइलाइट्स दिल्‍ली चुनाव को देखते हुए दिल्‍ली का सियासी पारा हाई पीएम मोदी ने दिल्‍ली की जनता को दिए कई गिफ्ट केजरीवाल बोले- हमपर अत्‍याचार किया गया नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारक अपनी पार्टी के एजेंडों को जनता तक पहुंचाने में जुटे हैं. साथ ही घोषणाओं का दौर भी शुरू हो चुका है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली की जनता को 12 हजार करोड़ से ज्‍यादा की परियोजनाओं का उपहार दिया. साथ ही उन्‍होंने दिल्‍ली में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर हमला भी बोला. दूसरी तरफ, आप प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी बात जनता के सामने रखी. केजरीवाल ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी है, हमने इनके हाथ-पैर जोड़े हैं. उन्‍होंने इसके साथ ही मेट्रो लाइन के उद्घाटन और शिलान्‍यास को लेकर दिल्‍ली के लोगों को बधाई भी दी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज (रविवार) दिल्ली को NCR से जोड़ने वाली RRTS कॉरिडोर की साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक पहले चरण का उद्घाटन हुआ है. मेट्रो लाइन का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. इसके लिए दिल्ली के लोगों को बधाई. ये तीनों प्रोजेक्ट PM और CM आतिशी ने मिलकर किया था. ये तीनों केंद्र और दिल्ली सरकार के ज्‍वाइंट वेंचर हैं. तीनों प्रोजेक्ट का उद्घाटन ये दिखाता है कि जो लोग आरोप लगाते हैं कि AAP लड़ती बहुत है, ये उसका जवाब है.’ बता दें कि दिल्‍ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के जरिये देश की राजधानी को पश्चिम उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख शहर को जोड़ा गया है. साउथ मेरठ से साहिबाबाद के बीच पहले से ही नमो भारत ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं. अब इसका विस्‍तार दिल्‍ली के न्‍यू अशोक नगर तक किया गया है. आने वाले समय में इसे सराय काले खां से भी कनेक्‍ट किया जाएगा. प्रियंका गांधी पर बयान: बवाल बढ़ा तो रमेश विधूड़ी बोले- पहले जिसने कहा वह माफी मांगे; AAP कांग्रेस पर हमलावर ‘हमने इनके हाथ-पैर जोड़े’ अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मुझे, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन जैसे शीर्ष लोगों को जेल भेज दिया गया. अत्याचार किया गया. हम अभी अगस्त में छुटकर आए हैं, लेकिन हमने कभी इसे मुद्दा नहीं बनाया. अगर हम इसे दिल पर ले लेते तो RRTS और मेट्रो लाइन का उद्घाटन नहीं होता. केजरीवाल ने आगे कह,’हमारे पिछले 10 साल का सफर यही दिखाता है कि दिल्ली के लोगों के हितों और विकास बाकी सब चीजों से ऊपर रखा है. आज का उद्घाटन दिखाता है कि जब-जब जरूरत पड़ी हमने इनके हाथ-पैर जोड़े. आज का उद्घाटन सबसे बड़ा सिंबल है कि AAP काम करवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.’ पांच साल पहले की बात दिलाई याद दिल्‍ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने साल 2020 में संकल्प पत्र में जो प्रोमिस किए गए थे, दिल्ली देहात के लोग आज भी उसका इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली देहात के किसानों पर केस कर रहे हैं. 20 सूत्री कार्यक्रम की धारा 4 के तहत दिल्ली के किसानों को जमीन दी गई थी, लेकिन आज तक मालिकाना हक नहीं दिया गया है. साल 2041 का मास्टर प्लान आज तक इंतजार कर रहा है, जिसकी वजह से पूरी दिल्ली का विकास रुक गया है. जितनी मर्जी हो गाली दे लीजिए, लेकिन इन मुद्दों के बारे में भी बताइए.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली देहात के लोग बदला लेने के लिए तैयार बैठे हैं. सीवर साफ करेंगे. काफी साफ करेंगे. इन्होंने 75 साल में जो नहीं किया हम वो करेंगे. (इनपुट: ANI) Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections, Narendra modiFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 18:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed