दम की खुशबू मसालों का जादू और खुशबू ऐसी कि रुकना मुश्किल अलीगढ़ में चखिए हैदराबादी बिरयानी का स्वाद!
Hyderabadi Dum Biryani: निज़ामों की रसोई से निकली हैदराबादी दम बिरयानी अपनी खुशबू, खास मसालों और दम पर पकाने की अनोखी तकनीक के लिए दुनिया भर में मशहूर है. अलीगढ़ के मेडिकल रोड स्थित शालीमार रेस्टोरेंट पर अब इस शाही स्वाद का मज़ा लिया जा सकता है, जिसे आप चाहें तो घर पर भी पारंपरिक तरीके से बना सकते हैं.