धनतेरस पर सोने-चांदी के अलावा इन चीजों की होगी जमकर खरीदारी 40 हजार करोड़ के व्‍यापार का अनुमान

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया क‍ि देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों में दो दिनों में धनतेरस की बिक्री को लेकर बड़ा उत्साह है जिसके लिए ज्वैलरी व्यापारियों ने व्यापक स्तर पर काफी तैयारियां की हुई हैं. सोने-चांदी, डायमंड आदि के नये डिजाइन के गहने और आभूषण सहित अन्य वस्तुओं का प्रचुर मात्रा में स्टॉक रखा गया है.

धनतेरस पर सोने-चांदी के अलावा इन चीजों की होगी जमकर खरीदारी 40 हजार करोड़ के व्‍यापार का अनुमान
नई दिल्‍ली. भारत में दो दिन धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है. 22 और 23 अक्‍टूबर को मनाए जा रहे इस त्‍यौहार पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं ऐसे में देशभर में 40 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान लगाया जा रहा है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया क‍ि 22 अक्‍टूबर को देश भर में लगभग 15 हजार करोड़ रुपये और कल लगभग 25 हजार करोड़ रुपये से जोड़कर लगभग 40 हजार करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है. कैट की ओर से बताया गया कि धनतेरस के दिन सिद्धि विनायक श्री गणेश जी, धन की देवी महालक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा होती है. इस दिन नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन खास तौर पर सोना चांदी के आभूषण और अन्य वस्तुएं, सभी प्रकार के बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े और रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान और उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल, बही खाते, फर्नीचर, एकाउंटिंग का अन्य सामान आदि विशेष रूप से खरीदे जाते हैं. वहीं ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया क‍ि देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों में दो दिनों में धनतेरस की बिक्री को लेकर बड़ा उत्साह है जिसके लिए ज्वैलरी व्यापारियों ने व्यापक स्तर पर काफी तैयारियां की हुई हैं. सोने -चांदी, डायमंड आदि के नये डिजाइन के गहने और आभूषण सहित अन्य वस्तुओं का प्रचुर मात्रा में स्टॉक रखा गया है. उन्होंने बताया क‍ि इसके साथ ही इस वर्ष आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी बड़ी मांग बाजारों में दिखाई दे रही है वहीं सोने चांदी के सिक्के, नोट और मूर्तियों को भी धनतेरस पर बड़ी मात्रा में खरीदा जाना भी संभावित है. हालांकि रविवार छुट्टी का दिन है लेकिन फिर भी देश भर में सोने चांदी की दुकानें खुली रहेंगी. कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा और प्रदेश महामंत्री देव राज बवेजा ने बताया क‍ि दिल्ली में कल धनतेरस के दिन चांदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाजार, कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, वजीरपुर, पीतमपुरा, राजौरी गार्डन, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ सराय, लाजपत नगर, प्रीत विहार, शाहदरा और लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न बाजारों में सामानों की बिक्री के बाजारों में विशेष रूप से वृद्धि होने की संभावना है. कैट की वैदिक एवं ज्योतिष कमेटी के संयोजक और प्रख्यात वेद मर्मज्ञ उज्जैन के आचार्य दुर्गेश तारे ने बताया क‍ि देश भर में धनतेरस 23 को ही मनाई जा रही है. भगवान धन्वंतरि का प्रदूर्भाव भी धनतेरस के ही के दिन हुआ था. भगवान धन्वंतरि भगवान विष्णु के अवतार हैं और औषधि के देवता भी हैं. भगवान धन्वंतरि ने ही आयुर्वेद भारत में प्रारंभ किया था. 23 अक्तूबर को ही उदयात तिथि में त्रयोदशी होने के कारण ही सम्पूर्ण दिवस धनतेरस के रूप में मनाया जा सकेगा. उन्होंने कहा क‍ि उदयात तिथि को ही आधार मान कर धनतेरस पर्वकाल 23 को ही संपन्न करना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dhanteras, GoldFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 13:03 IST