आप उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने पर मनीष सिसोदिया की चुनाव आयुक्त को चिट्‌ठी बीजेपी ने किया पलटवार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. सिसोदिया ने आयोग को बताया है कि उनकी पार्टी की उम्मीदवार का अपहरण कर धमकाया गया और फिर नामांकन वापस कराया गया.

आप उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने पर मनीष सिसोदिया की चुनाव आयुक्त को चिट्‌ठी बीजेपी ने किया पलटवार
हाइलाइट्सगुजरात के सूरत विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार ने नामांकन वापस लेने की अर्जी डाल दी है.आप नेता मनीष सिसोदिया ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की जांच करने का अनुरोध किया.गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को 182 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. नई दिल्ली. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव ने इन दिनों प्रदेश के साथ-साथ देश की राजनीति का माहौल बदल दिया है. एक तरफ जहां कांग्रेस शांत नजर आ रही है. वहीं पहली बार गुजरात में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर नजर आ रही है. इसी क्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. पत्र के जरिये सिसोदिया ने केंद्रीय चुनाव आयुक्त से भाजपा की शिकायत की है. भाजपा के लोगों ने आप उम्मीदवार को दी धमकीः सिसोदिया मनीष सिसोदिया ने पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात की सूरत सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कंचन जरीवाला का बीजेपी ने पहले नामांकन रद्द कराने की कोशिश की और जब नामांकन रद्द नहीं करा पाई तो बीजेपी के लोग कंचन जरीवाला और उनके परिवार को धमकी देने लगे. मनीष सिसोदिया ने पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि अब पुलिस के साथ मिलकर बीजेपी के लोग कंचन जरीवाला को नॉमिनेशन सेंटर लेकर आए और नामांकन वापस करवाया. मामले को संज्ञान में लेने का अनुरोध केंद्रीय चुनाव आयुक्त से शिकायत करते हुए सिसोदिया ने कहा कि यह केवल पुलिस मशीनरी का ही दुरुपयोग नहीं है बल्कि फ्री इलेक्शन की भावना के भी खिलाफ है. सिसोदिया ने पत्र में चुनाव आयुक्त से कहा, ‘आपसे निवेदन है कि इस मामले का संज्ञान लें और इस मामले में जांच के आदेश दें. क्योंकि कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन डर और धमकी के चलते वापस लिया है. इसलिए आपसे निवेदन है कि उनकी रिक्वेस्ट को स्वीकार ना किया जाए’ सिसोदिया ने लगाया पार्टी कैंडिडेट के अपहरण का आरोप सिसोदिया ने बताया कि चुनाव आयोग से हमने मांग की है कि सूरत ईस्ट में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए. साथ ही यह भी बताया कि चुनाव आयोग से हमने मांग की है कि सूरत ईस्ट में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए. हमारे उम्मीदवार को पहले किडनेप किया गया फिर बंदूक़ की नोक पर नामांकन वापस लिया गया. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिये. उम्मीद है कि ECI इस पर जल्द एक्शन लेगा. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है. केवल हल्ला करना ये उजागर करता है कि केजरीवाल की पार्टी बेइमानों की है. सबसे ज्यादा बेइमानी केजरीवाल की पार्टी करती है. बता दें कि 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को गुजरात के 182 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा. वहीं 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 18:17 IST