मौसम का कहर लोगों की जिंदगी पर मंडरा गया खतरा कई घटनाओं में 35 से अधिक घायल
मौसम का कहर लोगों की जिंदगी पर मंडरा गया खतरा कई घटनाओं में 35 से अधिक घायल
मुंबई के वडाला इलाके में श्री जी टावर बिल्डिंग में लगे होर्डिंग गिरने से नीचे खड़ी कार पर गिर गई. यह घटना वडाला के बरकत अली नाके के पास की है. जानकारी के अनुसार, होर्डिंग के नीचे दो गाड़ियां दबी गईं हैं. मौके पर मौजूद लोग गाड़ियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. उधर खबर आ रही है कि पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से 100 से ज्यादा लोगों के फंसे हुए हैं.
मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार को मौसम ने अचानक से करवट बदली. धूल भरी तेज आंधी की वजह से पूरे शहर में अंधेरा छा गया. आंधी के साथ बारिश की भी खबर है. सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, मुंबई के वडाला इलाके के चौराहे पर तेज आंधी की वजह से होर्डिंग गिरने से नीचे खड़ी कार पर गिर गई. कई इलाकों में ऐसी अलग-अलग घटनाओं में 35 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं 100 से ज्यादा फंसे हुए हैं. वहीं, आंधी का मुंबई हवाईअड्डे पर विमानों के परिचाल न पर भी पड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के वडाला इलाके में श्री जी टावर बिल्डिंग में लगे होर्डिंग गिरने से नीचे खड़ी कार पर गिर गई. यह घटना वडाला के बरकत अली नाके के पास की है. जानकारी के अनुसार, होर्डिंग के नीचे दो गाड़ियां दबी गईं हैं. मौके पर मौजूद लोग गाड़ियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. उधर खबर आ रही है कि पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से 100 से ज्यादा लोगों के फंसे हुए हैं.
विमानों के परिचालन पर असर
सोमवार को मुंबई में आए धूलभरी आंधी-तूफान की वजह से विमानों के परिचालन पर असर पड़ा है. मुंबई हवाई अड्डे के हवाले से बताया गया है कि अगली सूचना तक विमानों का परिचालन पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया है. कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया है.
ओले गिरने की भी खबर
वहीं, महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई हुई है. तेज बारिश के साथ आसमान से कई इलाकों में ओले गिरने की भी खबर आ रही है. इन इलाकों सातारा, मावल, अम्बरनाथ, पालघर, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर और सायन सहित कई इलाकों में भी तेज बारिश की खबर है. मौसम विभाग ने लोगों को घरों से बाहर निकलने को लेकर चेतावनी जारी की है.
Tags: Bad weather, Maharashtra, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 18:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed