Video: न हुनर न डिग्री की जरूरत! महज 10000 के निवेश में हर महीने होगी 30000 की कमाई
Video: न हुनर न डिग्री की जरूरत! महज 10000 के निवेश में हर महीने होगी 30000 की कमाई
Egg Business Idea: अगर आप कम निवेश में सुरक्षित मुनाफे वाला बिजनेस ढूंढ रहे हैं. तो सर्दियों का मौसम आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है. अंडे का कारोबार एक ऐसा सदाबहार विकल्प है जिसमें घाटे की गुंजाइश न के बराबर है. यह काम महज 10,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 5 हजार में ठेला और बाकी 5 हजार में थोक विक्रेता से अंडे की पेटियां ली जा सकती हैं. अंडे की एक पेटी पर करीब 200 रुपये का शुद्ध मुनाफा होता है. यदि आप दिनभर में 5 पेटियां भी बेच लेते हैं, तो रोज की 1,000 रुपये और महीने की 30,000 रुपये तक की कमाई आसानी से हो जाएगी. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी विशेष हुनर या भारी तामझाम की जरूरत नहीं है.