भारत-पाक युद्ध हो या आतंकी हमले बावे वाली काली मां करती हैं रक्षा दरबार में भक्तों की लगी भीड़

Navratri Special News: भारत-पाक युद्ध और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मूवासियों की ढाल बनीं थी बावे वाली काली माता के मंदिर में नवरात्री पर भक्तों की भीड़ लगी है. न्यूज़18 की हमारी रिपोर्टर कोमल सिंह मन्हांस मंदिर पहुंची हैं. उन्होंने मंदिर खासियत बताया है. बकौल कोमल- जम्मू के ऐतिहासिक बावे वाली माता जहां श्रद्धालु मानते हैं कि माता काली के स्वरूप में विराजमान होकर जम्मूवासियों की हर संकट से रक्षा करती हैं. लोगों का कहना है कि भारत-पाक युद्ध हो या आतंकी हमले, मां बावे वाली ने हमेशा जम्मू के लोगों की ढाल बनकर सुरक्षा की है. स्थानीय श्रद्धालु याद करते हुए बताते हैं कि जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पुंछ इलाके में पाकिस्तान ने आम लोगों को निशाना बनाया और कई बार ड्रोन हमले की कोशिशें कीं, तब भी जम्मू और आसपास के जिलों पर कोई आंच नहीं आई. जम्मूवासियों का अटूट विश्वास है कि शहर के बीचोंबीच विराजित बावे वाली माता सिर्फ आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि संकट की हर घड़ी में रक्षा कवच भी हैं.

भारत-पाक युद्ध हो या आतंकी हमले बावे वाली काली मां करती हैं रक्षा दरबार में भक्तों की लगी भीड़