BSc MSc की डिग्री SPG NIA में भी किया काम अब CRPF में मिली ये जिम्मेदारी
IPS CRPF Story: UPSC सिविस सेवा की परीक्षा को पास करके आईपीएस ऑफिसर बनते हैं. इसके बाद उनके अनुभव और सर्विस ईयर के आधार पर अलग-अलग विभागों में प्रमोशन देकर भेजा जाता है. इनमें से बहुत ही काम लोग होते हैं, जो DG के पद तक पहुंच पाते हैं.
