धौलपुर: लघु उद्योग के सहारे ग्रामीण महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर रोजगार की दिशा में बढ़ाये कदम

सामजिक रूप से पिछड़ी महिलाओं की स्थिति को कोरोना महामारी ने और गंभीर बना दिया है. इसके कारण उनके परिवार के सामने रोजगार का संकट बना हुआ है. रोजगार के साधन के लिए यह महिलाएं प्रतिदिन प्रशिक्षण लेने पहुंच रही हैं. पंद्रह दिन के प्रशिक्षण के बाद महिलाएं तुलसी माला बनाने का रोजगार शुरू कर अपने परिवार को आर्थिक संबल देना चाहती हैं

धौलपुर: लघु उद्योग के सहारे ग्रामीण महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर रोजगार की दिशा में बढ़ाये कदम
दयाशंकर शर्मा धौलपुर. घर के कामकाज के बाद रोज तसीमों ग्राम पंचायत में प्रशिक्षण के लिए पहुंचना और फिर शाम को जाकर घर के कामकाज संभालना… यह पिछले दस दिन से राजस्थान के धौलपुर जिले की 30 महिलाओं का प्रतिदिन का क्रम है. यह महिलाएं अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए रोजगार के साधन की कोशिश में तुलसी माला बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैं. सामजिक रूप से पिछड़ी महिलाओं की स्थिति को कोरोना महामारी ने और गंभीर बना दिया है. इसके कारण उनके परिवार के सामने रोजगार का संकट बना हुआ है. रोजगार के साधन के लिए यह महिलाएं प्रतिदिन प्रशिक्षण लेने पहुंच रही हैं. पंद्रह दिन के प्रशिक्षण के बाद महिलाएं तुलसी माला बनाने का रोजगार शुरू कर अपने परिवार को आर्थिक संबल देना चाहती हैं. यह महिलाएं गांव आरी, लधपुरा, विक्रमपुरा और सैंपऊ क्षेत्र की निवासी हैं. प्रशिक्षण के बाद शुरू करेंगी रोजगार सैंपऊ निवासी मीरा बताती हैं कि महिलाओं को रोजगार और आवश्यक बाजार मिल जाए तो हम अपने परिवार को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकेंगे. इसी तरह आरी निवासी बेबी का कहना है कि महिलाओं को यदि प्रशिक्षण के बाद रोजगार के अवसर मिलते हैं तो वो उनके लिए बड़ी बात होगी. नाबार्ड के सहयोग से हो रहा प्रशिक्षण नाबार्ड की एमईडीपी परियोजना के तहत मंजरी फाउंडेशन संस्था की ओर से सैंपऊ ब्लॉक की तसीमों ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं को तुलसी माला बनाने का 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फाउंडेशन के सुबोध गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के आजीविका संवर्धन के क्षेत्र में विशेष प्रयास कर रही है. नाबार्ड की सूक्ष्म उद्यम विकास परियोजना के तहत उन्हें 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बाजार में तुलसी माला की काफी मांग है, यह हर घर और गले की पहचान बनती जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dholpur news, Rajasthan news in hindi, Women EmpowermentFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 17:41 IST