BJP में पीढ़ी बदल रही है नितिन नबीन पर क्या बोले अनुराग ठाकुर
BJP में पीढ़ी बदल रही है नितिन नबीन पर क्या बोले अनुराग ठाकुर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया पर पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नितिन नबीन को अध्यक्ष के रूप में चुनने का फैसला सिर्फ भाजपा के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से Gen Z यानी युवा पीढ़ी के लिए एक मजबूत संदेश है. इससे साफ होता है कि भाजपा युवाओं को राजनीति से जोड़ना चाहती है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे रही है. उन्होंने कहा कि नितिन नबीन जैसे युवा और अनुभवी नेता का नेतृत्व पार्टी को नई ऊर्जा देगा. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले चुनावों में भाजपा नितिन नबीन के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बनी रहेगी, जो चुनाव जीतने में अहम भूमिका निभाएगी.