70 सीटर विमान का सफल लैंडिंग शेड्यूल भी रेडी हिसार से शुरू होगीं उड़ानें
Hisar Airport Flights: हिसार एयरपोर्ट पर सफल विमान ट्रायल के बाद 31 मार्च से फ्लाइट शेड्यूल तय होगा. 14 अप्रैल को पीएम मोदी आगाज करेंगे. हरियाणा सरकार ने अलायंस एयर के साथ समझौता किया है.
