पापा ने स्‍कूटर की जगह खरीदा होता ये शेयर तो आज आप लगा देते खुद की फैक्‍टरी

Super Multibagger Stock : शेयर बाजार समय देने वाले को कैसे छप्‍परफाड़ मुनाफा दे सकता है, इसकी बानगी आप विप्रो के शेयर प्राइस से देख सकते हैं. इस दिग्‍गज कंपनी में किसी ने 10 हजार लगा दिया होता तो आज 952 करोड़ का मालिक बन जाता.

पापा ने स्‍कूटर की जगह खरीदा होता ये शेयर तो आज आप लगा देते खुद की फैक्‍टरी
हाइलाइट्स विप्रो के शेयर नवंबर, 1995 में शेयर बाजार में लिस्‍ट हुए. इसके स्‍टॉक का मूल्‍य आज 496 रुपये के आसपास हो गया. कंपनी ने अपना पहला आईपीओ 1946 में ही लांच किया था. नई दिल्‍ली. कहते हैं शेयर बाजार में पैसे से ज्‍यादा पेसेंस मायने रखता है. ऐसा ही एक शेयर 1980 के दशक में आया था, जो आज अपने निवेशकों को इतना पैसा दे देता कि सात पीढि़यां घर बैठकर खातीं. उस समय बजाज स्‍कूटर की कीमत करीब 10 हजार रुपये होती थी. मान लीजिए किसी के पिता ने खुद के लिए स्‍कूटर खरीदने के बजाए 10 हजार रुपये के ये शेयर खरीद लिए होते तो आज आपके पास स्‍कूटर की फैक्‍ट्री लगाने जितना पैसा आ जाता. दरअसल, हम बात कर रहे हैं दिग्‍गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) की. इस कंपनी के शेयर का मूल्‍य साल 1980 में 100 रुपये था. जाहिर है कि आपको 10 हजार रुपये में सिर्फ 100 शेयर ही मिलते. उस समय तक विप्रो शेयर बाजार में लिस्‍ट नहीं हुई थी. हालांकि, इसका आईपीओ 1946 में ही आ गया था. तब भारतीय शेयर बाजार का ही उदय नहीं हुआ था और जब स्‍टॉक एक्‍सचेंज की स्‍थापना हुई उसके बाद 8 नवंबर 1995 को विप्रो बाजार में लिस्‍ट हुई. ये भी पढ़ें – लखपति दीदी और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए क्या बोले पीएम मोदी, जानिए इन योजना से कैसे मिला गरीबों को फायदा लिस्‍ट होने पर कम हो गया भाव विप्रो ने बाजार में खुद को लिस्‍ट कराने के लिए प्रति शेयर कीमत काफी कम कर दी और इसका वॉल्‍यूम भी बढ़ा दिया. लिस्टिंग के समय इसका मूल्‍य 10 रुपये प्रति शेयर था. इसके बाद कंपनी ने कई बार शेयर स्पिलिट भी किया और इस तरह आपके 1980 में खरीदे 100 शेयर का वॉल्‍यूम बढ़कर 1.92 करोड़ हो जाता. चौंक गए न, लेकिन यह बिलकुल सच है कि 1980 में आपके खरीदे 100 शेयर आज 1.92 करोड़ शेयर बन जाते. आज कितने का होता शेयर शेयर बाजार में 14 अगस्‍त को विप्रो के स्‍टॉक 495.70 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं. इस लिहाज से अगर आप 1.92 करोड़ शेयरों की मौजूदा कीमत देखें तो करीब 952 करोड़ रुपये बनते हैं. चौंक गए न, लेकिन आंकड़ा दोबारा देखिए कि आपके पिता के लगाए 10 हजार रुपये आज आपको 952 करोड़ रुपये का मालिक बना देते और आप खुद स्‍कूटर की फैक्‍ट्री लगा सकते हैं. इस दौरान विप्रो का सालाना औसत रिटर्न करीब 40 फीसदी का रहा है. आगे क्‍या है इसका टार्गेट विप्रो ने बीते 10 साल में भी औसतन 39.7 फीसदी का रिटर्न दिया है और आगे भी इसके शेयरों में तेजी की पूरी संभावना है. अगर 2027 तक का टार्गेट देखें तो करीब 634 रुपये का भाव जा रहा है, जबकि 2028 तक 674 और साल 2030 तक इस स्‍टॉक का मूल्‍य 776 रुपये तक पहुंच सकता है. जाहिर है कि आज के भाव से देखा जाए तो भी आपको प्रति शेयर करीब 280 रुपये का मुनाफा अगले 6 साल में हो सकता है. Tags: Business news, Multibagger stock, Wipro CompanyFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 16:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed