DU से की पढ़ाई ITBP CRPF NSG में दे चुके हैं सेवाएं अब संभालेंगे ये अहम पद
DU से की पढ़ाई ITBP CRPF NSG में दे चुके हैं सेवाएं अब संभालेंगे ये अहम पद
IPS Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के बाद IAS, IFS और IPS अधिकारी बनते हैं. इसके बाद उनके कामों के आधार पर अलग-अलग पदों पर प्रमोट किया जाता है. ऐसे ही एक IPS Officer को NSG के DG से जम्मू कश्मीर के SDG बनाया है.
IPS Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के जरिए IAS, IFS और IPS ऑफिसर बनते हैं. इसके बाद उनके कामों के आधार पर अलग-अलग पदों पर प्रमोशन दिया जाता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को नियुक्त किया है. IPS Officer नलिन प्रभात (IPS Nalin Prabhat) को केंद्रशासित प्रदेश का स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (SDG) बनाया गया. वह 30 सिंतबर को आर.आर. स्वैन के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह लेंगे.
डीयू के इस कॉलेज से की UG, PG की पढ़ाई
नलिन प्रभात 1992 बैच के आंध्र प्रदेश के IPS ऑफिसर हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से की है. उनकी पहली पोस्टिंग आंध्र प्रदेश के करीमनगर में बतौर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर हुआ था. इसके बाद वह चुडाप्पा और वारंगल के एसपी भी रहे हैं. बाद उन्हें NDRF में DDG बनाया गया. इसके बाद उनकी पोस्टिंग ITBP और CRPF में कर दी गई है. अब उन्हें जम्मू-कश्मीर का SDG बनाया गया है.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 के आईपीएस प्रभात को “तत्काल प्रभाव” से जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है. इस आदेश में कहा गया कि 30 सितंबर को आर.आर. स्वैन के सेवानिवृत्त होने पर ‘प्रभात को जम्मू-कश्मीर का एसडीजी नियुक्त किया जाता है.
तीन बार वीरता पुरस्कार से नवाजे गए
55 वर्षीय प्रभात तीन बार पुलिस वीरता पदक विजेता हैं और अपने पूर्व कैडर राज्य आंध्र प्रदेश के विशेष नक्सल विरोधी पुलिस बल ‘ग्रेहाउंड्स’ का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्होंने CRPF में आईजी ऑपरेशन और एडीजी के रूप में कश्मीर क्षेत्र की तैनाती का नेतृत्व करते हुए बड़े पैमाने पर सेवा की है. नलिन प्रभात छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ था, तो वे CRPF DIG थे और इस ऑपरेशन में उनका अहम किरदार भी रहा.
सरकार ने NSG महानिदेशक के रूप में प्रभात का कार्यकाल कम कर दिया और आंध्र प्रदेश से एजीएमयूटी में उनकी अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि वह नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के महानिदेशक के रूप में 1992-बैच के आईपीएस के कार्यकाल को कम करने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया है.
ये भी पढ़ें…
इस काम में हैं माहिर, तो Indian Army में ऑफिसर बनने का मौका, 217000 पाएं सैलरी
AIIMS में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर, निकली है बंपर वैकेंसी, 67000 पाएं मंथली सैलरी
Tags: IPS Officer, Ministry of Home Affairs, UPSCFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 16:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed