सोने की मोहरें बिछाकर खरीदी थी 4 गज जमीन जो है दुनिया की सबसे महंगी लैंड डील!
Worlds Most Expensive Land: सरहिंद के नवाब के दरबार में दीवान टोडरमल ने 78,000 सोने के सिक्के देकर चार गज जमीन खरीदी थी. इसी जमीन पर गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों और माता गुजरी का अंतिम संस्कार हुआ था. इसे दुनिया का सबसे महंगा जमीन का सौदा माना जाता है.
