रशियन गर्ल का आशिक निकला सीरियल किलर कितनी लड़कियों को कैसे और क्यों मारा खुद उगला एक-एक राज
Russian Girl Goa Murder Case Update: गोवा में दो रशियन महिलाओं की गला काटकर हत्या के बाद आरोपी एलेक्सी लियोनोव ने तीसरी हत्या का दावा कर सनसनी फैला दी है. पुलिस जांच कर रही है कि क्या वह सीरियल किलर है. तीसरी महिला असम की बताई जा रही है, जिसकी मौत पहले सामान्य नहीं मानी गई थी.