इंडिगो से क्यों मांगी ₹500000000 की बैंक गारंटी क्या वापस मिलेगी यह रकम या DGCA के दिगाम में है कोई नया खेल
DGCA Action On Indigo: डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस से 22.20 करोड़ रुपए के जुर्मान के साथ 50 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी भी मांगी है. इस बैंक गारंटी मांगने का असल मकसद क्या है? क्या यह रकम डीजीसीए के पास ही रहेगी या फिर एयरलाइंस को निश्चित समय सीमा के बाद वापस मिल जाएगी. समझें बैंक गारंटी का पूरा गणित.