परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस नितिन नबीन पर सवाल कैसे उठा रही भूपेश बघेल ने अपनी ओर ही उंगली उठा दी
परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस नितिन नबीन पर सवाल कैसे उठा रही भूपेश बघेल ने अपनी ओर ही उंगली उठा दी
Bhupesh Baghel Statement on Nitin Nabin : कहा जाता है कि अगर आप किसी की ओर एक उंगली उठाते हैं तो तीन उंगलियां आपकी ओर स्वत: घूम जाती हैं. कुछ ऐसा ही तब हुआ जब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर बयान दे दिया. बघेल ने पूछा है कि कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरा चुनावी प्रक्रिया के तहत चुना जाता है, जबकि BJP ने नितिन नबीन को किस प्रक्रिया से कार्यकारी अध्यक्ष बनाया? बघेल के सवालों से अब दोनों पार्टियों की अध्यक्षता प्रणालियों पर राजनीतिक और संगठनात्मक तुलना की बहस तेज हो गई है. सवाल यह कि- एक परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही कांग्रेस नितिन नबीन पर सवाल कैसे उठा रही?