सुहागरात के लिए दूल्हा था बेकरार दुल्हन ने शादी के बाद तुरंत रख दी ये शर्त

Suhagraat: बिलासपुर के दूल्हे अदनान मुहम्मद ने व्यक्तिगत रूप से शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन जब तुर्की में रह रहे अदनान को उनकी कंपनी ने छुट्टी नहीं दी तो उन्होंने ऑनलाइन ही शादी करने का फैसला लिया. लेकिन वह सुहागरात नहीं मना पाए.

सुहागरात के लिए दूल्हा था बेकरार दुल्हन ने शादी के बाद तुरंत रख दी ये शर्त
नई दिल्ली: इन दिनों एक शादी सुर्खियों में है. यह शादी मंडी की एक दूल्हन और तुर्की में रह रहे एक दूल्हे के बीच हुई. परिस्थितियों के कारण उनका एक साथ शारीरिक रूप से उपस्थित होना मुश्किल था. बिलासपुर के दूल्हे अदनान मुहम्मद ने व्यक्तिगत रूप से शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन जब तुर्की में उनकी कंपनी ने छुट्टी नहीं दी तो उन्हें एक बाधा का सामना करना पड़ा, जैसा कि उनके परिवार ने बताया. इसके अलावा, दुल्हन के बीमार दादा ने जल्दी शादी करने का अनुरोध किया, और परिवार से बिना देरी किए आगे बढ़ने का आग्रह किया. दोनों परिवार ऑनलाइन विवाह समारोह करने के लिए सहमत हो गए और रविवार को दूल्हे का परिवार वर्चुअल समारोह के लिए दुल्हन के परिवार से जुड़ने के लिए बिलासपुर से मंडी आया. पढ़ें- Jodhpur News: मां को सुबह-सुबह सोते देखकर बच्चों को आया प्यार, चेहरे से कपड़ा हटाया तो मुंह से निकल गई चीख इसलिए नहीं मना पाए सुहागरात सोमवार को वीडियो कॉल के ज़रिए जुड़ा, जिसमें काज़ी ने विवाह की रस्मों की देखरेख की. समारोह के दौरान, दूल्हा और दुल्हन दोनों ने परंपरा का पालन करते हुए तीन बार “क़ुबूल है” कहा और अपनी शादी संपन्न की. दुल्हन के चाचा अकरम मोहम्मद ने बताया कि कैसे यह शादी एडवांस टेक्नोलॉडी की वजह से संभव हो पाई, जिससे कपल के बीच शारीरिक दूरी को दूर किया जा सका. हालांकि इस कारण दोनों सुहागरात नहीं मना पाए. सुहागरता तभी मन पाएगा जब दूल्हा भारत आएगा. हिमाचल में पहले भी हो चुकी है शादी यह इस क्षेत्र में पहली वर्चुअल शादी नहीं थी. पिछले साल ही हिमाचल प्रदेश के एक कपल, कोटगढ़ के आशीष सिंघा और भुंतर की शिवानी ठाकुर ने भी वीडियो कॉल के ज़रिए शादी की थी, जब भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण दूल्हे की बारात कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाई थी. इस तरह की वर्चुअल शादियां दर्शाती हैं कि कैसे परिवार तकनीक का इस्तेमाल करके आधुनिक चुनौतियों के अनुकूल बन रहे हैं, परंपरा को सुविधा के साथ मिला रहे हैं. Tags: Ajab Gajab, Viral newsFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 12:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed