जहां रेत नहीं फूल खिलते हैं! बाड़मेर में सजी 800 प्रजातियों और 3000 पौधों की हैरान कर देने वाली नर्सरी
जहां रेत नहीं फूल खिलते हैं! बाड़मेर में सजी 800 प्रजातियों और 3000 पौधों की हैरान कर देने वाली नर्सरी
Barmer Plant Nursery: राजस्थान के बाड़मेर जिले में रेगिस्तानी क्षेत्र के बीच हरियाली का अनोखा उदाहरण देखने को मिल रहा है. यहां एक विशेष नर्सरी में कैक्टस से लेकर गुलाब तक करीब 800 प्रजातियों के लगभग 3000 रंग-बिरंगे पौधे सजे हैं. यह स्थान न सिर्फ प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहा है. दुर्लभ, औषधीय और सजावटी पौधों से भरी यह नर्सरी बाड़मेर की पहचान को नई दिशा दे रही है. स्थानीय लोग और पर्यटक इसे देखने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.