चाय है या दवा कैंसर का खतरा कम सर्दी–गर्मी हर मौसम में ले सकते हैं चुस्की जानें चमत्कारी फायदे
चाय है या दवा कैंसर का खतरा कम सर्दी–गर्मी हर मौसम में ले सकते हैं चुस्की जानें चमत्कारी फायदे
आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बड़ी फायदेमंद है. हम बात कर रहे हैं लेमन ग्रास की. डॉ भुवनेश पांडे बताते हैं कि लेमन ग्रास में बेहद अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. इसके साथ ही इसमें एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और तेज बुखार के दौरान बदन दर्द की समस्या से राहत दिलाने के लिए एंटी इंफ्लेमेंट्री प्रॉपर्टी वाला फ्लेबोनाइट्स भी पाया जाता है. ये कैंसर जैसी बीमारी के खतरे को कम करता है.