AI स्टार्टअप और इकोनॉमी… कौन है वो भारत के 10 राज्य जो ले रहे हैं WEF की 56वीं मीटिंग में हिस्सा
AI स्टार्टअप और इकोनॉमी… कौन है वो भारत के 10 राज्य जो ले रहे हैं WEF की 56वीं मीटिंग में हिस्सा
स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में कल से वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के 56वें संस्करण की शुरुआत हो रही है. हर साल जनवरी में होने वाले इस अहम वैश्विक सम्मेलन में दुनिया भर के नेता, उद्योगपति और नीति निर्माता शामिल होते हैं. यहां वैश्विक अर्थव्यवस्था, तकनीक, जलवायु परिवर्तन और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की जाती है. इस साल के फोरम में स्टार्टअप्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर खास फोकस रहेगा. मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एग्जीक्यूटिव एडिटर चंद्रा आर श्रीकांत के मुताबिक, दावोस जैसे छोटे शहर में हर साल करीब 3000 लोग इस आयोजन में हिस्सा लेते हैं. भारत की इस बार भी फोरम में मजबूत मौजूदगी रहने वाली है. भारत से एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल दावोस पहुंच रहा है, जिसमें 10 राज्यों के प्रतिनिधि और 3 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. भारत के पविलियन में 9 राज्यों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां राज्य अपने विकास कार्यों, नीतियों और निवेश के अवसरों को दुनिया के सामने पेश करेंगे.