कंधे पर बैग रखकर जहाज से उतरा था नीचे हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

IGI Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने नकली वीजा से जुड़े मामलों की जांच तेज कर दी है. नकली वीजा पर किसी तरह विदेश जाने के बाद जब वही यात्री इंडिया आता है तो उसे अब परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पंजाब के अमृतसर के रहने वाले एक पैसेंजर की कहानी जानकर आपको समझ में आ जाएगा. पढ़ें यह रिपोर्ट

कंधे पर बैग रखकर जहाज से उतरा था नीचे हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश
IGI Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए दिन नकली और फर्जी वीजा से जुड़े तमाम मामले आते रहते हैं. ज्यादातर मामले विदेश जाने को आतुर नौजवानों के होते हैं. ये नौजवान कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लोभ में फर्जी दस्तावेज बनाकर विदेश तो चले जाते हैं, लेकिन जब लौटते हैं तो इनको गिरफ्तार कर लिया जाता है. ऐसा ही एक मामला 20-21 तारीख की रात आईजीआई एयरपोर्ट पर हुआ. नकली वीजा पर यात्रा करने के जुर्म में एक शख्स को गिरप्तार तो किया ही गया. उस एजेंट को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जानिए क्या है पूरा मामला दरअसल, पिछले कुछ दिनों से आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस द्वारा धोखेबाज एजेंटों पर कार्रवाई हो रही है. अभी कुछ दिन पहले ही नकली वीजा का एक फैक्ट्री को पुलिस ने खुलासा किया. अब आईजीआई पुलिस ने पंजाब के अमृतसर निवासी एक एजेंट हरजिंदर सिंह को गरिफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में 40 साल का इस एजेंट ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. दरअसल यह एजेंट फेक वीजा बनवाकर युवाओं को नौकरी का लालच देकर जर्मनी, मोरक्को और यूएई भेजता था. बीती रात इस एजेंट ने मोरक्को की यात्रा के लिए एक पैसेंजर के पासपोर्ट पर नकली मोरक्कन वीजा की व्यवस्था करने पर कर लिय गया है. नकली वीजा बनाने वाला अरेस्ट बता दें कि बीते 20-21 सितंबर की रात एक 27 साल का लवप्रीत सिंह बत्थ, जो अमृतसर की रहने वाला यूएई से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा. उसकी यात्रा दस्तावेजों की जांच के दौरान उसके पासपोर्ट पर नकली मोरक्कन वीजा चिपका हुआ पाया गया. पैसेंजर ने नकली वीजा वाले पासपोर्ट पर यात्रा करके भारतीय आप्रवासन को धोखा दिया. इस मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. बीएनएस, 12 पीपी एक्ट, पीएस आईजीआई एयरपोर्ट सहित तई मामले दर्ज हुए. गाजियाबाद में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, करोड़ों की प्रॉपर्टी लाखों में, GDA शुरू करने जा रही बिक्री, देखें Location और रेट दिल्ली पुलिस की जांच में पैसेंजर लवप्रीत सिंह बताया, ’12वीं तक पढ़ा हूं. कुछ साल पहले ही उसके गांव के कुछ दोस्त काम के लिए विदेश गए थे. वे सारे अच्छा पैसा कमा रहे थे. इसलिए, मैंने भी बेहतर आजीविका के लिए जर्मनी जाने का फैसला किया. इसके लिए हरजिंदर सिंह नाम के एक एजेंट से मिले, जो उनके गांव के पास का है. उन्होंने जर्मनी जाने में रुचि दिखाई. अमृतसर के एक पैसेंजर को मोरक्को भेजा था एजेंट हरजिंदर सिंह ने उन्हें 8 लाख रुपये के बदले अवैध रूप से जर्मनी की यात्रा की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. एजेंट ने उससे यह भी कहा कि सबसे पहले, वह अपने पासपोर्ट पर एक यात्रा इतिहास बनाएगा. इसलिए आश्वासन दिया कि वह उनके लिए विदेश में काम की व्यवस्था भी करेगा. पैसेंजर ने अलग-अलग लेनदेन के माध्यम से एजेंट के बैंक खाते में 8 लाख रुपये जमा किए. इसके बाद एजेंट हरजिंदर सिंह ने अपने सहयोगियों की मदद से लवप्रीत की यात्रा के लिए वीजा और टिकटों की व्यवस्था की. मार्च 2024 में अमृतसर हवाई अड्डे से यूएई की उनकी यात्रा की व्यवस्था भी कराई. लेकिन, आखिर अब हरजिंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हरजिंदर सिंह ने अपना अपराध कबूल कर लिया और खुलासा किया कि उसने 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. दूसरी तरफ आरोपी एजेंट ने इस मामले में अपनी संलिप्तता का स्वीकार कर लिया है. Tags: Delhi news, IGI airport, New Delhi AirportFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 17:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed