साउथ का प्रयागराज बना मलप्पुरम! चुनाव से 3 माह पहले केरल में कुंभ का क्या मतलब समझें हिंदू वोटों का समीकरण

Kerala Kumbh: मलप्पुरम के तिरुनावाया में आयोजित दक्षिण भारत का पहला कुंभ सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं है. विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले भरतपुझा नदी के तट पर हिंदुओं का बड़ा जमावड़ा केरल की राजनीति में हलचल पैदा कर रहा है. बदलते वोट समीकरणों के बीच यह कुंभ सियासी संकेत बन गया है. इस खबर में पढ़िए इसके बारे में डिटेल में.

साउथ का प्रयागराज बना मलप्पुरम! चुनाव से 3 माह पहले केरल में कुंभ का क्या मतलब समझें हिंदू वोटों का समीकरण