नेपाल बॉर्डर के पास छुपा है शीश महल खूबसूरती देख थम जाती हैं नजरें शीशों की भूल-भुलैया बना आकर्षण

Sheesh Mahal: घूमने के शौकीन लोगों के लिए नेपाल हमेशा से खास आकर्षण रहा है. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से सटे नेपाल बॉर्डर के पास स्थित शीश महल ऐसा ही एक अनोखा पर्यटन स्थल है जो अपनी खूबसूरती से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है. बाहर से यह इमारत भले ही छोटी नजर आती है. लेकिन अंदर कदम रखते ही शीशों से सजी दीवारें इसे बेहद विशाल और आकर्षक बना देती हैं. चारों ओर लगे शीशे इसे भूल-भुलैया जैसा रूप देते है. जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है. शीश महल के सामने से नेपाल के पहाड़ों का नजारा भी देखने को मिलता है. यहां भारत और नेपाल दोनों देशों से पर्यटक पहुंचते हैं. खासकर शनिवार और रविवार को भारी भीड़ रहती है. शीश महल देखने के लिए नेपाली नागरिकों के लिए 25 नेपाली रुपये और भारतीय पर्यटकों के लिए 15 रुपये का टिकट निर्धारित है.

नेपाल बॉर्डर के पास छुपा है शीश महल खूबसूरती देख थम जाती हैं नजरें शीशों की भूल-भुलैया बना आकर्षण