Surya Grahan Timing in Jaipur: जयपुरवासी नहीं देख पाएंगे ग्रहण का मोक्ष जानें कब से कब तक रहेगा
Surya Grahan Timing in Jaipur: जयपुरवासी नहीं देख पाएंगे ग्रहण का मोक्ष जानें कब से कब तक रहेगा
Surya Grahan Timing in Jaipur and Udaipur: राजधानी जयपुर में आज सूर्यग्रहण की अवधि 1 घंटा 17 मिनट 8 सैकेंड रहेगी. राजस्थान में सबसे ज्यादा समय तक सूर्यग्रहण जैसलमेर (Jaisalmer) में रहेगा. वहां सूर्य ग्रहण की अवधि 1 घंटा 42 मिनट होगी. राजस्थान में सबसे कम समय सूर्यग्रहण एक घंटा 6 मिनट धौलपुर के राजाखेड़ा में दिखाई देगा.
महिमा जैन.
जयपुर. आज इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) है. राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में यह शाम 4 बजकर 31 मिनट से 5 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. जयपुर ग्रहण का समय काल एक घंटा 17 मिनट 8 सैकेंड रहेगा. वहीं लेकसिटी उदयपुर में यह शाम 4 बजकर 35 मिनट से 6 बजे तक रहेगा. राजस्थान में सबसे ज्यादा समय तक सूर्यग्रहण जैसलमेर में रहेगा. वहां सूर्य ग्रहण की अवधि 1 घंटा 42 मिनट होगी. जबकि बाड़मेर के बालोतरा में सूर्य ग्रहण एक घंटा 34 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण का समय शाम 4 बजकर 22 मिनट के बाद शुरू होगा.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार खण्डग्रास सूर्य ग्रहण (समस्त भूमंडल पर) दोपहर 2.28 बजे से शुरू हुआ है. शाम 6.32 बजे सूर्य ग्रहण समाप्त होगा. राजस्थान में सबसे कम समय सूर्यग्रहण एक घंटा 6 मिनट धौलपुर के राजाखेड़ा में दिखाई देगा. ग्रहण समाप्ति से पहले ही सूर्यास्त हो जाएगा. जयपुर में 51.77 प्रतिशत सूर्यग्रहण होने से शाम 5.33 बजे आधा बिंब 50 प्रतिशत ही चमकीला दिखेगा. इस बीच सूर्यास्त हो जाएगा. जयपुरवासी ग्रहण का मोक्ष नहीं देख पाएंगे क्योंकि
ग्रहण समाप्ति से पहले ही सूर्यास्त हो जाएगा.
हरिद्वार समेत गंगोत्री और यमनोत्री में बंद किए मंदिरों के पट
उल्लेखनीय है कि सूर्यग्रहण के चलते मंदिरों के कपाट बंद हैं. वे ग्रहण की समाप्ति के बाद पूरे विधिविधान के साथ शुद्धिकरण के बाद खोले जाएंगे. सूर्यग्रहण के कारण धर्मनगरी हरिद्वार में भी सभी मठ मंदिरों में पूजा अर्चना बंद कर दी गई है. हरिद्वार की हर की पैड़ी पर सुबह और शाम होने वाली आरती पर भी सूर्यग्रहण के कारण रोक गई है. सूर्य ग्रहण की समाप्ति के बाद गंगा के घाटों को गंगाजल से धोकर शुद्ध किया जाएगा. इसी तरह से उत्तराखंड में स्थित गंगोत्री और यमनोत्री में भी ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे पूजा अर्चना कर मंदिरों के पट बंद कर दिए गए थे. सूतक के चलते अब ये शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे.
सूर्य ग्रहण के दिन पूजा पाठ को वर्जित माना गया है
सूर्य ग्रहण को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कार्तिक आमवस्या दिन यानि दिवाली की तिथि के समय में सूर्य ग्रहण का सूतक लगा था. ग्रहण काल में भगवान के नाम का जाप ही करना चाहिए. सूर्य ग्रहण की कथा समुद्र मंथन से निकले अमृत से जुड़ी हुई है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य ग्रहण के दिन पूजा पाठ को वर्जित माना गया है. ग्रहण काल में केवल भगवान के नाम का जाप ही करना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jaipur news, Jodhpur News, Rajasthan news, Religion, Solar eclipse, Surya Grahan, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 15:52 IST