हिमाचल चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी के कांगड़ा दौरे पर होगी सख्‍त सुरक्षा ड्रोन हेलीकॉप्‍टर और पैराग्लाइडिंग पर रोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नौ नवंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पैराग्लाइडिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और अन्य हवाई वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.

हिमाचल चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी के कांगड़ा दौरे पर होगी सख्‍त सुरक्षा ड्रोन हेलीकॉप्‍टर और पैराग्लाइडिंग पर रोक
हाइलाइट्सपीएम नरेंद्र मोदी की हिमाचल यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था कांगड़ा में प्रशासन ने ड्रोन, पैराग्‍लाडर्स और हेलीकॉप्‍टर्स पर लगाई रोक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर मतदान होगा धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नौ नवंबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पैराग्लाइडिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और अन्य हवाई वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. जिलाधिकारी निपुण जिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर शनिवार को मतदान होगा और उसके नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक जिले में पैराग्लाइडिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, हॉट एयर बैलून और अन्य हवाई खेलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध आठ नवंबर की शाम पांच बजे से नौ नवंबर की शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा. आदेश के अनुसार, इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी नौ नवंबर को कांगड़ा के धर्मशाला के निकट चंबी और हमीरपुर के सुजानपुर में रैलियों को संबोधित करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Himachal Pradesh Assembly Election, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 21:38 IST