चंडीगढ़ में कड़ा मुकाबला बीजेपी को अपने संगठन तो कांग्रेस को आप का सहारा

कांग्रेस ने इस बार दो चुनाव हार चुके पवन बंसल की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी पर दांव लगाया है. इस सीट पर उन्हें आम आदमी पार्टी का भरपूर साथ मिल रहा है.

चंडीगढ़ में कड़ा मुकाबला बीजेपी को अपने संगठन तो कांग्रेस को आप का सहारा
चंडीगढ़ की सीट पिछले दो चुनाव से बीजेपी का गढ़ बनी हुई है, लेकिन इस बार इस सीट पर मुकाबला रोमांचक बना हुआ है. बीजेपी ने इस बार अपनी वर्तमान सांसद किरण खेर का टिकट काटकर संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है तो इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी मैदान में हैं. पिछले दो चुनाव में इस सीट पर बीजेपी की किरण खेर का मुकाबला कांग्रेस के पवन बंसल से होता आया है, इस लिहाज से इस सीट पर इस बार दोनों नए उम्मीदवार हैं. प्रचार के आखिरी दिन दोनों ही उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है. संजय टंडन जहां पार्टी और संघ कार्यकर्ताओं के बूते हरेक घर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं तो मनीष तिवारी अपनी पार्टी के साथ साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जुटे हुए हैं. संजय टंडन ने अपने पूरे प्रचार के दौरान मनीष तिवारी पर बाहरी होने का आरोप जोर शोर से लगाया. भाजपा ने बनाया बाहरी का मुद्दा न्यूज18 इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी ने 2009 में लुधियाना से चुनाव लड़ा, फिर 2019 में वो आनन्दपुर साहिब चले गए. आज भी उनका वोट लुधियाना में है. वो ये बतायें कि इस बार मतदान वाले दिन वो वोट डालने लुधियाना जाएंगे या नहीं, क्योंकि पिछली बार तो उन्होंने वोट नहीं डाला था. बीजेपी की वर्तमान सांसद किरण खेर पर उनके विरोधी क्षेत्र से अनुपस्थित रहने और जनता से दूर रहने का आरोप लगाते हैं. इस पर टंडन ने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल के आख़िरी दो-तीन साल के दौरान किरण खेर बीमारी से जूझ रही थीं और ऐसी हालत में किसी तरह का आरोप लगाना ठीक नहीं है. टंडन का दावा है कि बीजेपी इस सीट से अपनी जीत का रिकॉर्ड इस बार भी जारी रखेगी. पवन बंसल नाराज कांग्रेस ने इस बार दो चुनाव हार चुके पवन बंसल की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी पर दांव लगाया है. इस सीट पर उन्हें आम आदमी पार्टी का भरपूर साथ मिल रहा है. प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले यानी बुधवार को देर शाम आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उनके लिए रोड शो कर माहौल भी बनाया. चंडीगढ़ सीट पर आप का साथ उनके लिए बेहद ज़रूरी है. यहां नगर निगम में इस समय आप का ही मेयर है और पार्टी की यहां राजनीतिक ताकत भी है. आप का पूरा सहयोग मनीष तिवारी ने न्यूज़18 इंडिया से बातचीत में भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दस साल में चंडीगढ़ में कोई काम नहीं किया. केवल कूड़े के पहाड़ दिए. हर जगह समस्या है. इसलिए बीजेपी की सांसद ना तो 10 साल दिखी, ना ही कोई काम किया. उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी उत्तर भारत में हाफ है, दक्षिण भारत में साफ है. जो चार सौ की बात करते थे, आज उनकी डेढ़ सौ भी नहीं आ रही है. मनीष तिवारी को आप का तो सहयोग मिल रहा है, लेकिन अपनी ही पार्टी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल की नाराज़गी उनकी परेशानी का सबब बना हुआ है. पवन बंसल अपनी टिकट कटने के बाद से नाराज बने हुए हैं और प्रचार में भी शामिल नहीं हुए. प्रियंका गांधी की सभा में वो ज़रूर मंच पर पहुंचे, लेकिन वहां भी उनके और मनीष तिवारी के बीच की तल्खी साफ नजर आई. Tags: Chandigarh lok sabha election 2024, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 12:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed