15 दिन की ट्रेनिंग और ₹15 हजार सैलरी मोदी सरकार की योजना से बदल रही तस्‍वीर

Woman Empowerment: देश के समग्र विकास के लिए महिलाओं का सशक्‍त होना जरूरी है. मोदी सरकार ने महिला सशक्‍तीकरण की दिशा में उल्‍लेखनीय कार्य किया है. खास महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है, ताकि जमीन पर इसका सकारात्‍मक असर दिखे.

15 दिन की ट्रेनिंग और ₹15 हजार सैलरी मोदी सरकार की योजना से बदल रही तस्‍वीर
नई दिल्‍ली. देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए समाज के सभी तबकों की भागीदारी सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है. पिछड़ों, दलित और आदिवासी के साथ महिलाओं को विकास की मुख्‍यधारा से जोड़े बगैर देश का समग्र विकास नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार ने इस दिशा में महत्‍वपूर्ण कार्य किए हैं. मोदी सरकार की ओर से देश की आधी आबादी को हर तरीके से सशक्‍त करने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं, ताकि महिलाएं सामाजिक के साथ ही आर्थिक तौर पर भी आगे बढ़ सकें. इस दिशा में मोदी सरकार ने कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया है. सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं होती हैं. इनमें से कुछ योजनाएं महिलाओं के लिए होती हैं. इन्हीं में एक योजना है प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना. इस योजना के तहत महिलाओं को न सिर्फ ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, बल्कि उन्हें ड्रोन भी प्रदान किया जाता है. ड्रोन दीदी योजना के लिए पहले क्‍लस्‍टरों की होगी पहचान, महिला किसानों को 8 लाख का फायदा 15 दिन की ट्रेनिंग केंद्र सरकार द्वारा साल 2023 में प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना का उद्देश्य खेती में नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन से उर्वरकों कीटनाशकों का छिड़काव करना सिखाया जाना है. ड्रोन दीदी योजना के लिए 10 से लेकर 15 गांव के स्वयं समूहों की महिलाओं को एक साथ प्रशिक्षण दिया जाता है. जिनमें 15 दिन की ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इस योजना के तहत जो महिलाएं ड्रोन दीदी के रूप में काम करेंगी उन्हें ₹15000 सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ा होना जरूरी है. महिलाओं की उम्र 18 से 37 के बीच होनी जरूरी है. कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ सरकार द्वारा फिलहाल प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना के लिए कोई भी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्‍च नहीं की गई है. सरकार द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का चयन कर रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास स्वयं सहायता ग्रुप समूह का कार्ड होना जरूरी है. इसके साथ ही आधार कार्ड तो साथ में ही एक्टिव बैंक अकाउंट और फोन नंबर का होना जरूरी है. Tags: National News, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 06:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed