पूर्व मंत्री के बंगले पर केयरटेकर का कब्जा 45 कमरों में गोरखधंधा फिर
पूर्व मंत्री के बंगले पर केयरटेकर का कब्जा 45 कमरों में गोरखधंधा फिर
Delhi-NCR News: बिहार के एक पूर्व मंत्री की करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. दिल्ली-एनसीआर के इस हाई-प्रोफाइल फ्रॉड केस में पीड़ित नेताजी के भतीजे का भी कनेक्शन सामने आया है.
नई दिल्ली/गुरुग्राम. धोखाधड़ी की घटनाएं बेहद आम हैं. आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अनेक तरह से लोगों को धोखा देने की तरकीब लगे रहते हैं. लेकिन जब किसी प्रभावशाली मंत्री रह चुके रसूखदार नेता की ही करोड़ों की संपत्ति हड़प ली जाए तो अचरज होता है. साथ ही यह भी सवाल उठता है कि जब नेता-मंत्री के साथ ऐसा हो सकता है तो आमलोगों की क्या बिसात है. धोखाधड़ी की यह घटना के एक पूर्व मंत्री के साथ हुई है. दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख शहर गुरुग्राम में स्थित उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी पर उनके ही द्वारा नियुक्त किए गए केयरटेकर ने कब्जा कर लिया. आरोपी ने इतना ही नहीं किया, उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर संपत्ति के एक हिस्से को बेच दिया और बंगले के 45 कमरों में गैरकानूनी तरीके से पेइंग गेस्ट (PG) भी चलाने लगा. आरोपी का कनेक्शन पीड़ित नेताजी के भतीजे से भी निकला है.
Tags: Delhi news, Gurugram news, National News, Property disputeFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 21:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed