घर गृह प्रवेश या गाड़ी खरीदने का है प्लान इतने दिन तक है शुभ ही शुभ मुहूर्त जानें पंडित से
घर गृह प्रवेश या गाड़ी खरीदने का है प्लान इतने दिन तक है शुभ ही शुभ मुहूर्त जानें पंडित से
यदि आप नया घर खरीदने, गृह प्रवेश करने या नई गाड़ी घर लाने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है. सनातन धर्म में अशुभ माने जाने वाला खरमास अब अपने अंतिम चरण में है. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही शुभ कार्यों पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही विवाह, गृह प्रवेश, वाहन खरीद सहित सभी मांगलिक कार्य दोबारा शुरू हो सकेंगे. लंबे समय से रुके शुभ आयोजनों को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है और आने वाले दिनों में मांगलिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी.