कायराना: वायुसेना की गाड़ियों पर हुए आतंकी हमले की राहुल गांधी ने की निंदा
जम्मू में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उनके अलावा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस हमले से प्रभावित सैनिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
2 गाड़ियों पर हुआ हमला
जम्मू के सुरनकोट में वायुसेना के गाड़ी पर 4 मई को आतंकी हमला हुआ. इसमें 2 अलग-अलग गाड़ियों में सफर कर रहे वायुसेना के 6 जवान घायल हो गए. इसमें 1 सैनिक शहीद हो गया है. पिछले साल भी सेना के काफिलों पर कई हमले हुए थे. यह सेना के काफिले पर इस साल का अब तक का सबसे बड़ा हमला है. आतंकी हमले के बाद से इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है.
Deeply pained by the cowardly terror attack on the IAF vehicle in Poonch, Jammu & Kashmir.
We strongly and unequivocally condemn this dastardly terror attack and join the nation in standing together against terrorism.
Our deepest condolences to the family of the brave air…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 4, 2024
कब हुआ हमला
घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है. वायु सेना के काफिले पर शाम करीब 6:15 बजे उस समय हमला किया गया, जब वह सुरनकोट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सनई के बेकरबल मोहल्ले के पास जरौली से शास्तार की ओर जा रहा था. सूत्रों ने बताया कि जवान वायुसेना सुविधा केंद्र की ओर जा रहे थे तभी उन पर घात लगाकर हमला किया गया. पुंछ अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, जहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed