कायराना: वायुसेना की गाड़ियों पर हुए आतंकी हमले की राहुल गांधी ने की निंदा

जम्मू में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उनके अलावा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस हमले से प्रभावित सैनिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

कायराना: वायुसेना की गाड़ियों पर हुए आतंकी हमले की राहुल गांधी ने की निंदा
नई दिल्ली. जम्मू के सुरनकोट में वायुसेना के गाड़ी पर हुए हमले की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निंदा की है. उन्होंने इस हमले में शहीद हुए एक जवान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा, “जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है. शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं” हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.” राहुल गांधी के अलावा एक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शोक जाहिर किया है. उन्होंने X पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर आतंकियों के कायराना हमले से गहरा आघात पहुंचा है. हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्र के साथ खड़े हैं. सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर वायु योद्धा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. हम आशा करते हैं कि घायल सैनिक जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और दिल से उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं. भारत अपने सैनिकों के लिए एकजुट है.” जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है। शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा… — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2024

2 गाड़ियों पर हुआ हमला
जम्मू के सुरनकोट में वायुसेना के गाड़ी पर 4 मई को आतंकी हमला हुआ. इसमें 2 अलग-अलग गाड़ियों में सफर कर रहे वायुसेना के 6 जवान घायल हो गए. इसमें 1 सैनिक शहीद हो गया है. पिछले साल भी सेना के काफिलों पर कई हमले हुए थे. यह सेना के काफिले पर इस साल का अब तक का सबसे बड़ा हमला है. आतंकी हमले के बाद से इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है.

कब हुआ हमला
घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है. वायु सेना के काफिले पर शाम करीब 6:15 बजे उस समय हमला किया गया, जब वह सुरनकोट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सनई के बेकरबल मोहल्ले के पास जरौली से शास्तार की ओर जा रहा था. सूत्रों ने बताया कि जवान वायुसेना सुविधा केंद्र की ओर जा रहे थे तभी उन पर घात लगाकर हमला किया गया. पुंछ अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है, जहां 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है.

Tags: Jammu and kashmir, Jammu kashmir news, Jammu Kashmir TerroristFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 01:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed